Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

धर्मपुर मंडल काग्रेंस ने पार्टी हाईकमान को भेजा जनरल हाउस में पारित कर प्रस्ताव कहा चन्द्रशेखर को टिकट दो अन्यथा धर्मपुर में कांग्रेस का होगा बुरा हाल….

वक्ताओं ने कहा टिकट न मिलने पर चुनाव लड़ने की भी कही बात त्यागपत्र देने से भी पिछे नहीं हटेगें पदाधिकारी

धर्मपुर-मंडी

जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए मारा मारी मची हुई वहीं धर्मपुर मंडल कांग्रेस ने शीतला माता परिसर धर्मपुर में एक आम सभा का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को भेजा और एकसूत्री मांग में यही कहा कि धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी का टिकट केवल और केवल चन्द्रशेखर को ही मिलना चाहिए । महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमन कुमारी ने कहा कि अगर हाईकमान गलती से टिकट को बदलती है तो फिर धर्मपुर महिला कांग्रेस चन्द्रशेखर के पक्ष में त्यागपत्र देगी । उन्होंने कहा कि अगर टिकट मिलता है तो भी चन्द्रशेखर चुनाव लड़ेगें और नहीं मिलता है तो भी चुनाव लड़ा जायेगा । वहीं वक्ता संजय ठाकुर, गंगाराम, राकेश कुमार सहित सभी वक्ताओं ने भी हाईकमान को चेताया कि धर्मपुर से अगर टिकट बदला जाता है तो इसका खामीयाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से चन्द्रशेखर धर्मपुर की जनता की सेवा कर रहे है और हर दुःख सुख में साथ रहे है और धर्मपुर में कांग्रेस संगठन को मजबुती दी है लेकिन अब समय से धर्मपुर का टिकट बदलने की बात की जा रही है जो कि अभी तक अफवाह है उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह मजबुती के साथ डटे रहें और जैसे ही टिकट का फैसला होता है उसके बाद आगामी रणनीति बनाई जायेगी । वहीं चन्द्रशेखर ने कहा कि धर्मपुर इस बार इतिहास रचेगा और पार्टी हाईकमान कोई फैसला करे । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया अभी वह अफवाह पर न जायें केवल टिकट आंवटन का इंतजार करें उसके बाद आगामी रणनीति सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान मंे रखकर बनाई जायेगी । उन्होंने कहा कि उनके साथ हमेशा लोगों का आर्शीवाद रहा है और उसी आर्शीवाद को ध्यान में रखकर आगे फैसला लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि उनका नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रहा है उन्हें ज्ञात होता था कि लड़ाई किसके साथ लड़नी है और किसके साथ नहीं उन्होंने कहा कि लड़ाई विचारों की होती है किसी व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत नहीं । उन्होंने कहा कि यह चुनावों से पहले की अतिंम आमसभा है और चुनावों के टिकट आंवटन के बाद ही आगामी आम सभा होगी जिसमें ऐतिहासिक फैसले लिये जायेगें और धर्मपुर में एक नया इतिहास लिखा जायेगा । इस मौके पर सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related posts

राजनाथ बोले, सीमाओं पर अदृश्य शत्रुओं को नष्‍ट करने के लिए प्रतिबद्ध है रक्षा मंत्रालय

Awaz Janadesh

प्रेरणा वृद्धाश्रम कुरुक्षेत्र में शहीदों को किया गया नमन…

Editor@Admin

बाई सी कांडी करसोग ने किनौर टीम को हराया

Editor@Admin

Leave a Comment