
नेहरू युवा केंद्र मंडी ओर भारत सरकार के सौजन्य से आज 18 अक्टूबर 2022 को आज चौंतरा ब्लॉक के चौंतरा स्कूल में बच्चो द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया जिसमे इस अभियान में बच्चो द्वारा आस पास के क्षेत्रों में सफाई की गई और कूड़ा करकट इकट्ठा किया गया साथ में स्कूल के अध्यापक श्री तिरलोक चद और अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी जसवाल साथ रहे साथ में स्वयसेवक मनीष कुमार ब अंकेश राणा साथ रहे बच्चो साथ मिलकर हमने 10 से 12 केजी कूड़ा इकठ्ठा किया और उसे एक बोरी में डाला और साथ में प्रधानाचार्य श्री कल्याण जी ने बच्चो को ओर आस पास के लोगो को जानकारी दी की हमे कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए उसे एक जगह इकठ्ठा करके एक बोरी में डालके उसे कचरे में देना चाहिए जिसमे की हमे बीमारी से छुटकारा रहेगा ओर हमारा वातावरण हमेशा साफ रहे बच्चो ने इसमें पूरा योगदान दिया और स्कूल के स्टाफ ने भी बच्चों का पूरा योगदान दिया।