चमन शर्मा आनी
आनी हिमाचल शिक्षा समिति के माध्यम से चलाए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों का प्रांत स्तरीय गणित विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर में मनाया गया इस कार्यक्रम में गणित विज्ञान संगणक तथा संस्कृत के प्रश्न मंच तथा गणित विज्ञान और संगणक के प्रदर्श की प्रतियोगिता सम्मिलित रही जिला स्तरीय गणित विज्ञान मेला कुछ दिन पहले कुमारसैन में मनाया गया था इस जिला स्तरीय के विजेता प्रतिभागियों ने अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति
बिलासपुर में दी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी की ओर से प्रांत स्तरीय इस मेले में गणित संगणक और संस्कृत के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस गणित विज्ञान मेले में विद्यालय के मोहित ने प्रांत प्रांत स्तर में पहला स्थान आयुष ने संगणक प्रदर्शन दूसरा स्थान और संस्कृत प्रश्न मंच में सौम्य , मिजाज और इशिका ने प्रांत स्तर में तीसरा स्थान हासिल किया इस प्रतियोगिता के विजेता भैया मोहित अब उत्तर क्षेत्र में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने विजेता विधार्थियों को शुभकामनाएं दी और विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का भी धन्यवाद किया।