आवाज़ जनादेश
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
हिमाचल में मंडी जिला के जोगेंद्रनगर की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार जॉनी ठाकुर का हाल ही में रिलीज हुआ ‘तू सुने माता रानिये’ भजन इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स जॉनी ठाकुर के इस भजन को लाइक कर चुके हैं।
जॉनी ठाकुर अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना अहम योगदान दे रही हैं। हाल ही में रिलीज हुआ ‘तू सुने माता रानिये’ भजन लांच हो चुका है। जिसमें देव नेगी ने संगीत दिया है। जबकि पंकज सुयाल ने वीडियो में काम किया है। गाने में हर्मनी म्यूजिक ग्रुप हमीरपुर ने विशेष योगदान दिया है।बता दें कि जॉनी ठाकुर ने 12 साल की आयु से सरकारी स्कूल से प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा में निखार लाया था। अब हिमाचल समेत मुंबई तक धमाल मचा चुकी हैं। जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन दिनों जॉनी ठाकुर की हर जगह डिमांड है। इससे पहले मेले माता दे, रुनझुन लाई, इश्क गोरी के लाल, यशोदा तेरा लाडला समेत दर्जनों भजन पेश किए जा चुके हैं। जिनके माध्यम से दर्शकों और श्रोताओं के बीच एक अच्छी खासी पहचान कायम की है।
हिमाचल की शान पुरस्कार,हिमाचल गोट टैलेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी जॉनी
खास बात यह है कि जॉनी ठाकुर अपने सभी गानों कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में ही प्रस्तुतियां देती है। हिमाचल की शान पुरस्कार समेत हिमाचल गोट टैलेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। जिनकी प्रतिभा का डंका अब मुंबई तक बज रहा है।