आवाज़ जनादेश
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
आई०टी०आई० जो० नगर के प्रधानाचार्या Er. Naveen Kumari
से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.2022 (शनिवार) को कम्पनी One Point one
Solutions Limited, Mumbai (MH) HPKVN के सौजन्य से कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया
गया। कम्पनी द्वारा आई०टी०आई० पास छात्रों के लिए कैम्पस इंटरव्यू किया गया। इंटरव्यू में
Electrician, Fitter, MMV Trades, COPA Office Assistant के 74 Trainees ने भाग लिया। जिसमें
कम्पनी द्वारा 20 उम्मीदवार का चयन कर लिया गया। कम्पनी के National Head Skill Sh.
Deepak Goyal, Project Head Sh. Hement Agarwal जी व ITI के Training & Placement Officers
Sh. Kapil Dev Sharma व Sh. Ashok Kumar ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को दो माह की
Training के दौरान कम्पनी में रहने, खाने व आने जाने की व्यवस्था HPKVN के द्वारा वहन की
जाएगी। दो माह की Training के उपरांत मुम्बई के लिए चयनित उम्मीदवारों को 16500/-
तथा गुडगांव के लिए 18200/- वेतन देगी व ESI, PF की सुविधा भी देगी। चयनित उम्मीदवारों
को कम्पनी में 12 दिनों के भीतर अपनी Joining कम्पनी में देनी होगी। अच्छा कार्य करने वाले
उम्मीदवारों को दो माह बाद वर्क फोम होम का option भी दिया जाएगा। जिस के लिए वेतन
16500/- दिया जाएगा।