आवाज़ जनादेश
नफ़रत सोच समझ कर करना
मोहब्बत होने के
आसार होते हैं।
बात सोच समझ कर करना
इश्क से सब
नासार होते हैं।
दिल की बात सोच समझ कर करना
अपनों में भी कई
गद्दार होते हैं।
हमराही को हमसफर सोच समझकर बनाना धोखा मिलने के
आसार होते हैं।
राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक)
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक
गाहलिया
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233
rajivdogra1@gmail.com
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।