आवाज़ जनादेश
लडभड़ोल।राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा शुक्रवार से सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया!शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप ठाकुर द्वारा किया गया। एनएसएस अधिकारियों द्वारा मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि ने 5000 की राशि अपनी ओर से प्रदान की।शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य प्रताप ठाकुर ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से बच्चों को समाज सेवा के कार्यों की प्रेरणा मिलती है,साथ ही बच्चों में समाज सेवा के कार्य करने की भावना जागृत होती है।एन एस एस इकाई प्रभारी राकेश कुमार और सह प्रभारी अनीता भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में स्कूल के 50 से अधिक स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।इसके अलावा स्वयंसेवकों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा।