Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

आईटीआई में नेहरु यूवा केन्द्र द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

आवाज़ जनादेश
जोगिंदर नगर जतिन लटावा

नेहरू युवा केंद्र मंडी ओर भारत सरकार के सौजन्य से आज 14 अक्टूबर 2022 को आज द्रगं ब्लॉक के आईटीआई में बच्चो द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया जिसमे इस अभियान में बच्चो द्वारा आस पास के क्षेत्रों में सफाई की गई और कूड़ा करकट इकट्ठा किया गया साथ में रहे स्वयसेवक प्रदुमन कुमार साथ रहे बच्चो साथ मिलकर हमने 10 से 12 केजी कूड़ा इकठ्ठा किया और उसे एक बोरी में डाला और साथ में प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने लोगो को जानकारी दी की हमे कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए उसे एक जगह इकठ्ठा करके एक बोरी में डालके उसे कचरे में देना चाहिए जिसमे की हमे बीमारी से छुटकारा रहे ओर हमारा वातावरण हमेशा साफ रहे बच्चो ने इसमें पूरा योगदान दिया और स्कूल के स्टाफ ने भी बच्चों का पूरा योगदान दिया।

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिस्र के साथ आपसी हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर….

Editor@Admin

यह फ्रंट पेज की खबर पहले भी भेज दी है पर उसके साथ फोटो नहीं उसे नही

Editor@Admin

कांग्रेस के 26 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल…

Editor@Admin

Leave a Comment