Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

ग्राम पंचायत मौडा़ करेगी प्रधान जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत :- सुर्यांश

आवाज़ जनादेश -तेलका

उप तहसील तेलका के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौडा़ के प्रधान अशोक सुर्यांश ने ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें प्रधान जनता के द्वार जा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे, इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर करना है अमूमन आप नें देखा होगा कि प्रधान हमेशा आपके घर पर वोट मांगने के सिवा कभी देखने को नहीं मिलते लेकिन अशोक सुर्यांश नें इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की हर संभव कोशिश करने की बात की अशोक सुर्यांश का कहना है आमतौर पर पंचायत के कार्यों का लाभ वही लोग उठाते हैं जो प्रधान के पास अपनी समस्या का बखान बार बार करते हैं ऐसे में बहुत से जरूरतमंद लोग अपना आवश्यक काम पंचायत से नहीं करवा पाते और निराश होकर ग्राम सभा तक भी नहीं आते हैं । अशोक सुर्यांश नें कहा सभी लोगों के कार्य करना असंभव है , लेकिन ऐसे में हमारा प्रयास यह रहेगा कि जो भी कार्य हो वो जायज हो और जरूरतमंद व्यक्ति का हो उन्होंने कहा कि पंचायत में कई लोगों के छोटे छोटे प्रशासनिक कार्य भी रहते हैं जिनको करवानें में उन्हें काफी समय लग जाता है उन कार्यों को भी प्रशासनिक सहायता से पूरा करवाया जाएगा

Related posts

सरकार का कार्यकाल 2024 तक तो मुख्यमंत्री जी की 2026 के युवा को कैसी गारंटी:-दमनप्रीत

Editor@Admin

म्यांमार की सैन्य अदालत ने सू ची को चार साल जेल की सज़ा सुनाई

Awaz Janadesh

भाजपा पूरे प्रदेश भर में सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से कांग्रेस के तुगलकी फरमानो का विरोध करेगी

Editor@Admin

Leave a Comment