आवाज़ जनादेश -तेलका
उप तहसील तेलका के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौडा़ के प्रधान अशोक सुर्यांश ने ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें प्रधान जनता के द्वार जा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे, इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर करना है अमूमन आप नें देखा होगा कि प्रधान हमेशा आपके घर पर वोट मांगने के सिवा कभी देखने को नहीं मिलते लेकिन अशोक सुर्यांश नें इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की हर संभव कोशिश करने की बात की अशोक सुर्यांश का कहना है आमतौर पर पंचायत के कार्यों का लाभ वही लोग उठाते हैं जो प्रधान के पास अपनी समस्या का बखान बार बार करते हैं ऐसे में बहुत से जरूरतमंद लोग अपना आवश्यक काम पंचायत से नहीं करवा पाते और निराश होकर ग्राम सभा तक भी नहीं आते हैं । अशोक सुर्यांश नें कहा सभी लोगों के कार्य करना असंभव है , लेकिन ऐसे में हमारा प्रयास यह रहेगा कि जो भी कार्य हो वो जायज हो और जरूरतमंद व्यक्ति का हो उन्होंने कहा कि पंचायत में कई लोगों के छोटे छोटे प्रशासनिक कार्य भी रहते हैं जिनको करवानें में उन्हें काफी समय लग जाता है उन कार्यों को भी प्रशासनिक सहायता से पूरा करवाया जाएगा