Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

डीएस ठाकुर ने बीडीओ कार्यालय और सब्जी मंडी का किया उद्घाटन….

आवाज जनादेश
काकू खोखर ब्यूरो चंबा

जिला मार्केटिंग कमेटी चंबा के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत आने वाले बाथरी क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय व देवीदेहरा में सब्जी मंडी का उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर विकास खंड अधिकारी चम्बा रणविजय सिंह ने बीडीओ कार्यालय बाथरी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला मार्केटिंग कमेटी चंबा के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपमंडल डलहौजी की जनता की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए बाथरी में विकास खंड खोला है। इस विकास खंड में डलहौजी व सलूणी उपमंडल की 30 पंचायतें शामिल की गई हैं। वहीं विकास खंड में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भी भरे जाएँगे। उन्होंने कहा की विकास खंड से इन 30 पंचायतों के विकास को गति मिलेगी। जबकि क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि बाथरी में विकास खंड व बनीखेत में सरकारी महाविद्यालय की सौगात मिलना तथा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ की पेयजल योजनाओं का कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार की उपमंडल डलहौजी व आसपास के क्षेत्रों के लिए बड़ी उपलब्धियां हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने डीएस ठाकुर को सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया। वहीं बाथरी पहुंचने पर डीएस ठाकुर का पटाखों व ढोल की थाप के साथ स्वागत भी किया। इसके उपरांत डीएस ठाकुर ने देवीदेहरा में सब्जी मंडी गोली का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी से अब जिला के किसानों और बागवानों को अपनी फसलें जिला में ही बेचने की सुविधा मिल गई है जिसके लिए किसान व बागवान बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही विकसित राष्ट्र का आधार : प्रोफेसर सोमनाथ

Editor@Admin

लगातार गिर रहा टाटा ग्रुप का यह शेयर, जेपी मॉर्गन ने घटाया टारगेट प्राइस, ये है बड़ी वजह

Editor@Admin

पेगासस मामले में SC के पैनल ने कहा, जिनके फोन हैक हुए वो जानकारी दें

Awaz Janadesh

Leave a Comment