राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकंडा में जागरूक किए विद्यार्थी।
कुमारसैन।
सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केन्द्र कुमारसैन के कार्यवाहक कमांडेंट आर के कुंभारे की अध्यक्षता में बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली के आदेशानुसार प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन द्वारा विभिन्न स्तर पर अक्तूबर माह के साइबर सक्यूरिटी जागरुकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकंडा में साइबर सक्यूरिटी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय 70 विद्यार्थियों,10 अन्य स्कूल कार्मिक एवम प्रशिक्षण केंद्र के 5 कार्मिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन के सहायक कमांडेंट अजय शर्मा एवम निरीक्षक (संचार) विपुल अवस्थी ने मौजूद सभी विद्यार्थियों एवम कार्मिको को मोबाइल फोन तथा कम्प्यूटर के सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवम साईबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु भाषण व पावर प्वाइंट प्रस्तुती के माध्यम से समझाया और जागरूक किया गया।
उक्त जागरुकता अभियान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति जागरुक एवम सचेत करना था।