दिव्यज्योति ननहार की पूर्व छात्रा व राजकीय कन्या विद्यालय की आरुषि भिकटा खो – खो में राष्ट्रीय प्रतियोगिता चयनि
आवाज जनादेश /शिमला
किसी की बुनियाद मजबूत हो तो आगे बढ़ने के रास्ते खुद – ब – खुद निकलते रहते है । यह बात सच साबित की है चौपाल उपमंडल के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ननहार की पूर्व छात्र आरुषि भिकटा हाल ही में मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के खो – खो खेल में शानदार प्रदर्शन किया । इसके साथ उसका चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया ।
चौपाल उपमण्डल की ग्राम पंचायत झीना निवासी आरुषि के इस चयन की जानकरी उनके पिता राकेश भिकटा ने आवाज़ जनादेश को देते हुए बताया कि अंडर 14 वर्ष वर्ग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मंडी में उनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।
काबिले जिक्र है कि आरुषि की प्रारंभिक शिक्षा दिव्य ज्योति पब्लिक पब्लिक स्कूल ननहार से शुरू हुई । शिक्षा के साथ खेल में उसकी रुचि को देखते हुए इस स्कूल के प्रशासन और अध्यापकों ने उसे प्रेरणा के साथ खेल के बेहतर अवसर दिए । वर्तमान में वह राजकीय कन्या विद्यालय ठियोग में पढ़ाई कर रही है। यहां से खेलते हुए वह राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई है । उसके पिता पेशे से किसान और माता गृहणी है।
आरुषि से हुई बात में उसने इस कामयाबी का श्रेय अपने प्रारंभिक और वर्तमान स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों को देते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन के साथ प्रदेश की टीम को मेडल के लिए प्रयासरत रहेगी।
उनके चयन से एक तरफ अभिभावकों , उनके ग्रामीणों और वर्तमान ठियोग स्कूल में खुशी है तो दूसरी तरफ उनके प्रारंभिक शिक्षा संस्थान दिव्य ज्योति संस्थान ननहार जो उनकी शिक्षा और खेल की बुनियाद है वहां भारी उत्साह देखा गया । संस्थान के प्रशासन और शिक्षकों ने शिक्षार्थियों को उससे प्रेरणा के लिए प्रोत्साहित किया ।