धर्मशाला में हुई फिज़िओशाला-
आवाज़ जनादेश
धर्मशाला में पूरे भारत से जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट इकठे हुए तथा ” फिसिओशाला ” बैनर के तले हिमाचल के खान पान तथा संस्कृति को करीब से जाना. हिमाचल के मशहुर फूड एक्सपर्ट अर्पित अवस्थी, मुंबई की जानी मानी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पल्लवी, धर्मशाला में physiomax की संचालिका एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुरभि वोहरा के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया. बकोल अर्पित, पल्लवी और सुरभि, इनका मुख्य उद्देश्य सब फिजियो को एक बैनर के तले इकठ्ठा करना तथा रोज की भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर उनको संस्कृति से रूबरू करवाना तथा अपने- अपने क्षेत्र संबंधित बातचीत/परामर्श करना रहा. इस एवेंट में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के फिजियो डॉ उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ भी शामिल हुए.