Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

लगातार गिर रहा टाटा ग्रुप का यह शेयर, जेपी मॉर्गन ने घटाया टारगेट प्राइस, ये है बड़ी वजह

कंपनी के शेयर आज सोमवार को 5% तक टूट गए। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 13% तक गिर गए। वर्तमान में इसकी कीमत 396.45 रुपये प्रति शेयर है।

टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors share) लगातार नीचे की ओर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 5% तक टूट गए। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 13% तक गिर गए। वर्तमान में इसकी कीमत 396.45 रुपये प्रति शेयर है। अब जगुआर लैंड रोवर की बिक्री घटने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी टारगेट प्राइस घटा दिया है।

थोक वॉल्यूम में कमी

ऑटोमेकर ने अपने जगुआर लैंड रोवर (JLR) कारोबार के लिए उम्मीद से कम थोक वॉल्यूम की सूचना दी। इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने ऑटो स्टॉक को डाउनग्रेड करने के बाद सोमवार के शुरुआती सौदों में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में लगभग 5% की गिरावट आई।

टाटा मोटर्स का जगुआर लैंड रोवर (JLR) थोक वॉल्यूम (चीन में इसके संयुक्त कारोबार को छोड़कर) दूसरी तिमाही के लिए 75,307 रहा, जबकि अगस्त में थोक वॉल्यूम लगभग 90,000 होने का अनुमान था। देश का सबसे बड़ा वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपने टारगेट को पूरा करने में विफल रहा। हालांकि, कंपनी ने इसके पीछे कु वजह चिप्स सप्लाई की समस्या को बताया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लायर्स के साथ नए डील से वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में सुधार होगा।

 

 

Related posts

पाक के पूर्व पीएम Nawaz Sharif को सात साल की सजा, एक मामले में राहत

Awaz Janadesh

मुख्यमंत्री एक बीघा योजना महिलाओं के जीवन में लाई खुशहाली : रवि मेहता

Editor@Admin

चोरो ने दाना मंडी स्थित सैन भवन को बनाया निशाना…..

Editor@Admin

Leave a Comment