Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें विद्यार्थी – सुरजीत चौहान चमन शर्मा आनी….

आवास जनादेश
आनी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में जारी एनएसएस शिविर के पांचवे दिन समाजसेवी सुरजीत चौहान साहिल ज्वेलर्स दलाश ने बतौर मुख्य अतिथि तथा स्त्रोत व्यक्ति अपनी उपस्थिति दी। प्रधानाचार्य अमर चौहान ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा ने विगत चार दिन की गतिविधियों की जानकारी दी ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरजीत चौहान ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए सेवा का अर्थ बताते हुए कहा कि सेवा का अवसर सौभाग्य की बात होती है।सेवा हमेशा निस्वार्थ भाव से होती है जिसमें किसी भी प्रकार की अपेक्षा जुड़ी हुई नहीं होती है। उन्होंने अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए अपने लक्ष्य के प्रति जिद्दी बनने का आग्रह किया तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।
एनएसएस स्वयंसेवी विवेक ने पहाड़ी एकल गान तथा सोलोमन और साथियों ने कव्वाली पेश कर समां बांधा। स्वयंसेवियों ने सुंदर नाटी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर कन्या विद्यालय के प्रवक्ता विनोद आचार्य तथा श्यामानंद के साथ उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी लीला देवी ,प्रवक्ता कुंदन शर्मा,नरेश ठाकुर,धर्मेंद्र वर्मा,जमना,तेज राम,रिंकू, वेद प्रकाश व एन एस एस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Related posts

विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत चुनावी ड्यूटी के प्रथम चरण में 7308 मुलाजिमों को आदेश जारी किए गए….

Editor@Admin

दिल्ली से लेकर हिमाचल तक कांग्रेस ने राजनीति को बना डाला खानदानी कारोबार: कश्यप

Editor@Admin

हंसराज कॉलेज दिल्ली में प्राक्तन छात्र व्याख्यान श्रृंखला में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री  

Editor@Admin

Leave a Comment