आवाज़ जनादेश
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
राजकीय आदर्श (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
जोगिन्द्रनगर में गान्धी जयन्ती हर्षोल्लास तथा देश भक्ति-
भाव से मनाई गई। सर्वप्रथम पाठशाला प्रधानाचार्य, अध्यापकों, एन. एस. एस. स्वयंसेवियों तथा छात्राओं ने गांधी जी के चित्र पर फूलों की पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पाठशाला प्रधानाचार्य 30 सुनील अकुर ने महात्मा गांधी तथा लालबहाद शास्त्री जी का संक्षिप्त जीवन परिचय एन. एस. एस वालंटियर्स तथा छात्राओं से साझा किया। उन्होंने बताया कि हमें गांधी जी तथा शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने देश के समृद्ध करना
चाहिए। इसके बाद उपस्थित एन.एस.एस. वालंटियर्स ने
ई. MSS प्रभारी श्री रोशन गकुर तथा श्रीमती कंचनलता के
मार्गदर्शन में समस्त पाठशाला परिसर की साफ-सफाई की तथा फूलों की क्यारियों को संवारा। अंत में सभी NSS स्वयंसेवियों को जलपान करवाया गया ।