Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

उन्मुक्त चंद की आंख पर लगी गंभीर चोट, कहा भगवान का शुक्रगुजार हूं कि…

भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनकी आंख पर गंभीर चोट लगी है। उन्मुक्त ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि एक एथलीट के लिए कभी भी सफर आसान नहीं होता। इसी के साथ उन्होंने संभावित आपदा से बचाने के लिए भगवान को धन्यवाद भी किया है।

उन्मुक्त ने जो दो तस्वीर शेयर की है उनमें उनकी बाईं आंख पर गंभीर चोट लगी है। इस चोट के चलते उनकी आंख खुल नहीं पा रही है और आखों पर नील भी साफ देखने को मिल रहा है। हालांकि उनमुक्त ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह चोट कैसे लगी।

इन दो तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘यह एक एथलीट के लिए कभी भी आसान यात्रा नहीं है। कुछ दिन आप विजयी होकर घर आते हैं, दूसरे दिन निराश होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जब आप चोट और खरोंच के साथ घर आते हैं। एक संभावित आपदा से बचने के लिए भगवान का आभारी हूं। खूब खेलें लेकिन सुरक्षित रहें। यह एक पतली रेखा है। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’
बता दें, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। फाइनल में इस खिलाड़ी ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीतने में कामयाब रही थी। उन्मुक्त को भारत का अगला स्टार माना जा रहा था, मगर कई चीजें उनके हिसाब से नहीं हुई जिस वजह वह अपने नाम की चमक नहीं बिखेर पाए।
28 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उन्मुक्त चंद बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी हैं।

Related posts

कश्मीर घाटी के 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

Awaz Janadesh

राम जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट की धमकी से सनसनी, पुलिस अलर्ट, एफआईआर दर्ज

Editor@Admin

Rajesh Gill former Ranji Trophy player & Member Indian Cricketers Association played instrumental role in victory of

Editor@Admin

Leave a Comment