समरहिल शिमला
इस नवीन कार्यकारिणी का गठन मुख्य सलाहकार संदीप नेगी एवम पूर्व अध्यक्ष कमल नेगी के उपस्थिति में संम्पन हुआ।
इस इकाई में अविराग नेगी को प्रधान तो सनम नेगी को सचिव चुना गया वही उपाध्यक्ष सविता नेगी, कोषाध्यक्ष सुनिल व मानसी नेगी, प्रेस सचिव अनुराग, खेल सचिव सिम्मी नेगी, सरवेश, सलाहकार रजनीश डेरयान व मदन नेगी सहित सांस्कृतिक सचिव लक्की एवम वैशाली को चुना गया।
नवनियुक्त प्रधान अविराग नेगी ने बताया कि ईकाई सदैव छात्रों के हित के लिए कार्य करती रहेगी और समय समय पर समस्याओं का भी समाधान करती रहेगी और आने वाले समय में समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहेगी।