Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

सर्वकल्याण की भावना से प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप होगा…

ऋषि मार्कंडेय प्राकट्योत्सव में शामिल होंगे राज्य मंत्री संदीप सिंह, 5 दिवसीय ऋषि मार्कंडेय प्राकट्योत्सव का भव्य आयोजन।

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

5 तथा 9 अक्तूबर तक पहुंचेगे अनेकों संत महापुरुष।

कुरुक्षेत्र, 23 सितम्बर : मारकंडा नदी के तट पर आयोजित होने वाले 5 दिवसीय ऋषि मार्कंडेय प्राकट्योत्सव में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे। अखिल भारतीय श्री मार्कंडेय जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि राज्य मंत्री संदीप सिंह का भोलेनाथ भगवान शिव के परम भक्त ऋषि मार्कंडेय की तपस्थली श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा है कि वे 5 दिवसीय ऋषि मार्कंडेय प्राकट्योत्सव में शामिल होंगे। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ के परम भक्त ऋषि मार्कंडेय का भव्य एवं विशाल प्राकट्योत्सव समारोह आयोजित होगा। जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर भगवान शिव मंदिर, ऋषि मार्कण्डेय मंदिर तथा नवग्रह मंदिर को सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए श्री मार्कंडेश्वर सेवादल के सदस्यों की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महंत गंगा पुरी के आशीर्वाद से भव्य समारोह में महंत बंसी पुरी की अध्यक्षता में अनेक संत महापुरुष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को कलश यात्रा एवं मंडप पूजन के साथ ऋषि मार्कंडेय प्राकट्योत्सव समारोह का शुभारम्भ होगा। इसी के साथ मंदिर परिसर में यज्ञ आचार्य एवं कथा वाचक भागवत किंकर प. कमल कुश भागवत पुराण कथा सुनाएंगे। 6 से 8 अक्तूबर तक प्रतिदिन पूजन एवं यज्ञ भी होगा। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि 9 अक्तूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संत प्रवचन तथा विशाल भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि 5 तथा 9 अक्तूबर तक सर्वकल्याण की भावना से प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप होगा। इस कार्यक्रम के एडवोकेट राज कुमार सैनी, गुरुभजन सैनी, सिद्धार्थ तुली फौजी, परमजीत सिंह, बंटी गुंबर, शर्मा परिवार नैंसी वाले, तरसेम राणा, एडवोकेट खरैती लाल डोडा अबोहर, बलजीत गोयत, मयूर गिरि तथा बिल्लू पुजारी सहयोगी होंगे। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि इस अवसर पर आसपास के गांवों से भी सेवक विशेष सहयोगी होंगे। उन्होंने बताया 9 अक्तूबर को ऋषि मार्कंडेय महाराज का महाभिषेक एवं पूजन होगा। इस मौके पर लक्खा सिंह, कुलविंदर सिंह, नाजर सिंह, रविंद्र सैनी, इकबाल सिंह, शिव कुमार, मामराज मंगला, बंटी गुंबर व अन्य श्रद्धालु भी आहुतियां देंगे।

अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी जानकारी देते हुए।

Related posts

जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पाबंदी-डॉ. मेजर विशाल शर्मा

Editor@Admin

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में बुलाई प्रेस वार्ता हिमाचल और गुजरात की हो सकती है तिथियों की घोषणा

Editor@Admin

15 सडक़ों के निर्माण और विशेष मुरम्मत पर खर्च किया जाएगा 25 करोड़ का बजट : सुधा

Editor@Admin

Leave a Comment