दैनिक आवाज जनादेश- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
नौ दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित।
कुरुक्षेत्र, 21 सितम्बर : सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में 13 से 21 सितम्बर तक चले नौ दिवसीय आवासीय स्वावलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम के समापन समारोह में श्याम प्रेमी परिवार के प्रधान अजय गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल ने की। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने में ट्रस्ट अहम भूमिका निभा रही है और ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरो पर खडा होने का मौका मिलेगा। समापन अवसर पर नौ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को एक एक सिलाई मशीन तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर जगबीर सिंह जोगनाखेडा, सुमीत हिन्दुस्तानी और विशाल खुम्बड ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होगा। यह महिलाएं अपनी अजीविका कमाने में सक्षम होंगी। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल, स्टेट कोऑर्डिनेटर पवन पराशर, सिलाई स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा, उषा इंटरनेशनल से सचिन बेदी, प्रोग्राम मैनेजर अनामिका शर्मा, प्रशिक्षका सीमा, राजेश कुमार सैन, जस्तार केसरी, योगेश गर्ग, राजेन्द्र सैनी लाडवा, अनुज सिंगला, प्रियांशु तायल, अनिल मितल, दिनेश गोयल, अरूण गुप्ता, गौरव गुप्ता, वरूण गुप्ता, मोहित तायल, संजय चौधरी, विनय गुप्ता, संजीव गर्ग, राजेश सिंगला, जंग बहादुर सिंगला, मनीष मितल, अजय गुप्ता, विशाल सिंगला, ज्योति रानी दयालपुर, पूजा देवी मथाना, रिम्पी मिर्जापुर, मीना अमीन, अनीता देवी कनीपला, शारदा देवी किरमच, रीना बारना आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए एवं प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देते हुए।