आवाज़ जनादेश जोगिंदर नगर
सुबह से शाम तक सारा दिन बेकार बैठ कर क्या करते हैं इसका अभिभावकों को कोई पता नहीं। लोगों की शिकायत है कि जोगिंद्रनगर पुलिस को दोपहर और शाम को यहां गश्त करनी चाहिए। थाना अध्यक्ष प्रीतम जरियाल ने बताया कि जोगिंद्रनगर पुलिस की नजर हमेशा नशे के सौदागरों
पर रहती है और भी समय-समय पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करती है। पुलिस ने जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन उसके आसपास के क्षेत्रों में ली बच्चों की तलाशी । अभिभावकों के अनुसार जोगिंद्रनगर में बहुत सारे ऐसे चिन्हित स्थान हैं जहां अकसर नशे के सौदागर अपनी जेब मैं नशे की खेप लेकर घूमते रहते हैं। इनका जाल जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन से लेकर गूगली खड पुल तक और शानन पावर हाऊस से लेकर स्यूरी छपरोट रोड तक फैला हुआ है। जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन और छपरोट रोड़ का तो यह हाल है कि कि सुबह से शाम तक लड़कों लड़कियों की टोलियां यहां पर बैठी रहती हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे कालेज व स्कूल के होते हैं।