खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा वुधवार की दोपहर मे बजरिया में स्थित किराना स्टोर एंव मिष्ठान की दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये लाल मिर्च पाऊडर, पिसी हुई हल्दी, तेल तथा मिष्ठान की दुकान से मावा तथा सामानों के नमूना लिये गये है। जिनको जांच के लिये लखनऊ भेजा जायेगा और उसके बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। एफडीए द्वारा की गयी छापामार कार्यवाही को लेकर दुकानदारों मे हडकम्प मच गया और अनेक दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके भाग जाने मे सफल रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपने अधिनस्तों के साथ त्यौहारों को लेकर कस्बा की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। जिसमे सवसे पहले रेलवे रोड पर बजरिया में किराने की दुकान पर छापामार कार्यवाही की गयी। एफडीए के अधिकारियों ने लाल मिर्च पाऊडर, पिसी हुई हल्दी, तेल का नमूना लिया। उसके बाद बजरिया से मिष्ठान की दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए मावा का नमूना लिया गया।
next post