Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें राजनीति

ऊपरी बल्ह में 70 सालों से सूखा पड़ा था उम्मीदवारी को लेकर उसके लिए जगी आस किरण…

आवाज जनादेश मण्डी (प्रकाश चन्द शर्मा)-: ऊपरी बल्ह के रिवालसर क्षेत्र से संबंध रखने वाले व लोगों में अच्छी पैठ रखने वाले ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर में दो बार प्रधान रह चूके, तथा वर्तमान में भी लोअर पंचायत रिवालसर के उप प्रधान पदम सिंह भाटिया ने पिछले कल मण्डी के कागनी धार में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जैसे ही ऊपरी बल्ह के लोगों को इस बात का पता लगा कि उनके लोक नायक ने आम आदमी पार्टी जॉनिंग कर ली है, तो लोगों ने कहा कि पदम सिंह भाटिया आप आगे बड़ों हम लोग आपके साथ है। पदम सिंह भाटिया एक राष्टीय पार्टी में शामिल होने पर लोगो को लग रहा है, कि अब ऊपरी बल्ह से 70 वर्षो से यह मांग थी कि हर बार बी जे पी, काग्रेस दोनों पार्टी ही निचले बल्ह से आपने उम्मीदवार घोषित करती थी, और सारे नेता लोग निचले बल्ह का ही विकास करते थे। ऊपरी बल्ह की हमेशा से ही अनदेखी हुई है। अब एक उम्मीद आम आदमी पार्टी से जगी है, आम आदमी पार्टी पंजाब में एक मोबाइल वाले को नेता बना सकती है तो फिर वह इस बार ऊपरी बल्ह से क्यू नहीं विधायक का उम्मीदवार किसी शसक्त उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है आम आदमी पार्टी किसी भी कार्यकर्ता अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। तो जनता बोली कि पिछले कल लोअर रिवालसर पंचायत के उप प्रधान पदम सिंह भाठिया ने आम आदमी पार्टी जोनिंग कर ली है। क्यूं ना उनको आम आदमी पार्टी यह मौका दे। पिछले कल से ही लोगों ने यह भी कहने शुरू कर दिया है कि क्यू ना आम आदमी पार्टी पदम सिंह भाटिया को ऊपरी बल्ह से इस बार मौका देकर उनको अपना उम्मीदवार के तौर पर मैदान उतार सकती है।

जब हमने उम्मीदवारी मामले को लेकर पूछा पदम सिंह भाटिया क्या बोले

जब हमने पदम सिंह भाटिया से पूछा कि क्या आप जनता की बातों से सहमत हो तो पदम सिंह भाटिया बोले कि आम आदमी पार्टी किसी को भी अपना उम्मीदवार घोषित करती है हम लोग आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होगे। लेकिन उन्होंने एक बहुत बड़ी बात दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बोली कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार नेता है जिनकी छवि खराब करने के लिए दिन रात केंद्र की मोदी सरकार सी बी आई, अन्य सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश में बढ़ती लोक प्रियता देखा कर घबरा रही है केंद्र सरकार की मोदी सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार।

Related posts

आवाज जनादेश न्यूज़ बुलेटिन 08/02/2022

Editor@Admin

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर देवभूमि जनहित पार्टी ने कसी कमर, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक …

Editor@Admin

झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य वर्तमान विधायक की देन नहीं है …

Editor@Admin

Leave a Comment