Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

किसानों व स्वंम सहायता समूहों के लिए वित्तिय साक्षरता शिविर टीवी का आयोजन…

दैनिक आवाज जनादेश /बिलासपुर/ब्यूरो

तहसील झंडुता के ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्माणा
के तहत ‌गांव बैहरन में नाबार्ड की सहायता से हि० प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा झंडुता के द्वारा वित्तिय प्रबंधन की जानकारी देने हेतू वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक सुनील चंदेल ने उपस्थित मातृ शक्ति से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाऐं व छोटी छोटी बचत करके अपना बैंक खुद चलाऐं । बैंक से आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आग्रह किया । बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित लोगों से अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके । ‌उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा सहित डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
‌डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें ,अपना ए टी एम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी ,सि वि वि नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। उपस्थित जनसमूह से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
‌उपस्थित जन समूह से बच्चों पर कड़ी नजर रखने व मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है से बचने की जानकारी भी दी। शाखा प्रबंधक सुनील चंदेल ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, PMEGP, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। सेलरी खाता धारकों के लिए Rs. 284/- के वार्षिक प्रीमियम पर 30 लाख का accidental बीमा कवर स्कीम की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में महिला मण्डल बैहरन ठेडू की प्रधान सुमन, महिला मण्डल बेहरन की प्रधान सीमा ठाकुर, सत्यपाल वर्मा, पंचायत सदस्य चित्र लेखा, आंगन बाडी कार्यकर्ता कंचन, हेम सिंह, इन्द्र सिंह, जोगिंदर सिंह, रण सिंह, राज कुमार, सुरेंद्र कुमार, तुलसी राम, भाग सिंह, बसन्त राम, राम दयाल, बडोली देवी स्वंम सहायता समूह, नेरसा माता स्वंम सहायता समूह के सदस्यों सहित लगभग 65 गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

Related posts

आप पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन ब्यान पर बोले पूर्व सीएम धूमल

Editor@Admin

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा प्रचार वाहनों को चारों संसदीय क्षेत्रों में दिखाएंगे हरी झंडी : राजीव बिंदल…

Editor@Admin

‘‘सामाजिक सरोकार रोटरी कल्ब की पहचान-रामलाल वालिया‘‘

Editor@Admin

Leave a Comment