दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : हरियाणा कला परिषद द्वारा समय-समय पर अलग-अलग तरह की सांस्कृतिक कार्यशालाएं आयोजित कर विद्यार्थी वर्ग को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है। बीते दो माह में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में संगीत, नाटक, नृत्य, हस्तकला तथा चित्रकला आदि की कार्यशालाएं आयोजित कर हरियाणा कला परिषद द्वारा जहां एक ओर लोगों को संस्कृति से रुबरु करवाने का प्रयास किया गया है, वहीं अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित कलाकारों को आजीविका का भी साधन मुहैया करवाया गया है। इसी कड़ी में कला कीर्ति भवन में नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी कलाकारों को अभिनय का प्रशिक्षण देते हुए दो नाटकों को तैयार किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश के किसी भी हिस्से के रंगकर्मी भाग ले सकते हैं। कार्यशाला का समय सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। कार्यशाला के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसके उपरांत 12 सितम्बर से कार्यशाला प्रारम्भ की जाएगी। विकास शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में तैयार किए जाने वाले नाटकों का पहला मंचन कला कीर्ति भवन, कुरुक्षेत्र में करवाया जाएगा, उसके उपरांत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नाटकों के मंचन किये जाएगें।