Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

आदेश अस्पताल में जन्मी 3 कन्याओं को दिया शगुन योजना का लाभ।…

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आदेश अस्पताल में पैदा होने वाली हर बच्ची को मिलेगा 11 सौ रूपये शगुन।

अंबाला आदेश : मंगलवार को मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पैदा हुई तीन कन्याओं के परिजनों को 11-11 सौ रूपए की शगुन राशि चेयरेमेन डा. एच.एस. गिल ने भेंट की। राशि प्राप्त करने वालोंं में कोमलप्रीत निवासी अंबाला, कमलदीप निवासी समाना, पायल निवासी मुगलई जाटान शामिल हैं। इस दौरान डा. एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल की यह नयी पहल है कि इस अस्पताल में जन्म लेने वाली हर बेटी को 11 सौ रूपए शगुन के रूप मेंं दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की सोच बेटियों के प्रति साकारात्मक हो इसी उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरूआत आदेश अस्प्ताल ने की है। डा. एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश अस्पातल शुरूआती दौर से ही बेहतरीन चिकित्साएं सुविधाएं एक ही छत के नीचे कम खर्च पर दे रहा है। जिसके तहत आदेश अस्पताल में नार्मल डिलिवरी की सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क दी जा रही है। इस अवसर पर वाईस चेयरमेन डा. गुणतास गिल, प्रिंसीपल डा. बी.एल. भारद्वाज, डा. संतवंत कौर, डा. सौराभ एवं डा. गायत्री मोर उपस्थित रहे।
आदेश अस्पताल में जन्मी बच्चे के परिजनों को शगुन राशि सौंपते डा. एच.एस. गिल।

Related posts

दिल्ली का शराब मॉडल हिमाचल में नहीं चलेगा: पुनीत शर्मा

Editor@Admin

राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में 1754.44 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश एवं 34 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

Awaz Janadesh

आम आदमी पार्टी ही है प्रदेश की जनता की पहली पसंद, युवा ले रहे है बड़ चढ़ कर सदस्यता : गौरव शर्मा…

Editor@Admin

Leave a Comment