अलीगढ़ के माहेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नाट्यतम रूप द्वारा आने बाले मतदानो के लिये जनता को किया जागरूक छत्राओं ने मिलकर नुक्कड़ नाटक के रुप में लोगों को एकत्रित कर मतदान हेतु सभी को जागरूक किया व सभी को समझाया कि किस प्रकार मतदान करें व मत देने जाते समय किन आवश्यक कागजों को साथ रखें। आपका मतदान आपका अधिकार ।
एक मत आपके हित के लिए कितना अमूल्य है समझाते हुए रैली निकाली गई।