Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं खाटू श्याम : विकास दास महाराज।…

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 387 वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 5 सितम्बर : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा रविवार देर सायं नया बस स्टैंड के शिव मंदिर में 387 वां श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर विकास दास महाराज (मोहड़ा धाम) ने खाटू श्याम जी की महिमा विस्तारपूर्वक बतायी। आयोजक अरुण गोयल परिवार सहित श्यामप्रेमी अजय गोयल, दिनेश गोयल, डिम्पल गर्ग,गौरव गुप्ता, राकेश मंगल व पंकज सिंगला ने विकास दास महाराज का स्वागत-सत्कार किया।खाटू श्याम की महिमा में विकास दास महाराज ने बताया कि खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है।राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं। कार्यक्रम में पटियाला से गायक विशाल शैली और शाहाबाद से श्रवण राज ने मधुर भजन सुनाए।आ गया खाटू वाला…., थाली भर कै लाई रै खिचड़ौ…, खाटू वाले श्याम बिहारी कलिकाल में है महिमा तुम्हारी, दिल की पतंग में सांवरे… और देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ… इत्यादि पर श्रद्धालु खूब झूमे।संकीर्तन में बताया गया कि कुरुक्षेत्र और किसी भी अन्य शहर में समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र से जुड़े श्यामप्रेमी के निवेदन पर नि:शुल्क श्री श्याम ताली कीर्तन किया जाता है। अगला खाटू श्याम संकीर्तन एवं भंडारा मंगलवार, 6 सितम्बर को रात्रि 8:30 से 11 बजे तक बीड़ पिपली में होगा। श्याम आरती में पुजारी रमण शर्मा,अनिल मित्तल, पियान्शु तायल, सुरेन्द्र काठपाल, चुन्नू शर्मा, डॉ.संतोष गुप्ता, हरविंदर सिंह, अजय गुप्ता,संजय चौधरी, मोहित तायल, रामशरण अग्रवाल, श्रीनिवास बंसल, वीरेंद्र सिंगला, सुशील गेरा, योगेन्द्र अग्रवाल, राकेश कंसल, श्याम लाल गुप्ता, सुमित गोयल, अंकित बंसल, राकेश सिंगला, दीपक चंद, सतपाल गर्ग,विशाल मित्तल, अनुज सिंगला, वरुण गुप्ता, शुभम गोयल, शिवम गोयल, कविता गोयल, रीटा गोयल,रेणु सिंगला, ऋतु मंगल,मीनू गोयल, डॉ.सीता देवी, निशा शर्मा,सोनिया सिंगला,और स्वीटी मित्तल सहित अन्य शामिल रहे।

Related posts

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा प्रचार वाहनों को चारों संसदीय क्षेत्रों में दिखाएंगे हरी झंडी : राजीव बिंदल…

Editor@Admin

फ़िरोज़ाबाद के कोटला रोड पर स्थित फल सब्जी मंडी में अचानक लगी भीषण आग

Editor@Admin

सदस्यता अभियान को लेकर भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सदस्यता इंचार्ज दीपा दासमुंशी ने ली बैठक

Editor@Admin

Leave a Comment