Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

पाकिस्तान को मिल सकता है दूसरा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कही ये बात…

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपने अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की कमी खल रही है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाया है जिस वजह से टीम को भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अगले ही मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 38 रनों पर ढेर कर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टीम को 155 रनों से धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मौजूदा बॉलिंग अटैक में कोई शाहीन अफरीदी की कमी पूरी नहीं कर सकता, मगर उनके पास अगला शाहीन बनने का मौका है।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा ‘ईमानदारी से जवाब दूं तो इन गेंदबाजों में से कोई शाहीन की कमी पूरी नहीं कर सकता। शाहीन ने पिछले 1-2 साल में जो किया है उसकी कमी कोई गेंदबाज यहां आके पूरी नहीं कर सकता। मगर हमें एक और शाहीन शाह मिल सकता है, यह हमारे अन्य तेज गेंदबाजों के पास अवसर है। जैसे नसीम शाह का नाम सामने आया है, दाहिनी जान से कर रहा है, हारिस पहले से ही पाकिस्तान टीम का हिस्सा है। यह अवसर है कि हमें 1-2 और शाहीन शाह जैसे गेंदबाज मिल जाए। नसीम शाह की सूरत में यह आ रहा है। पाकिस्तान दुनिया में तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है, मगर मौजूदा अटैक में हमें अगर ऐसा कॉम्बिनेशन मिल गया तो यह टीम के लिए अच्छा होगा।’
पाकिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले रिजवान ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा ‘यह सबको पता है कि जब भारत और पाकिस्तान भिड़ते हैं तो हमेशा दबाव होता है। पूरी दुनिया के लोग इस मुकाबले का इंजतार करते हैं। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच सभी के लिए एक फाइनल तरह होता है। मुझे लगता है कि हमें जितना हो सके सामान्य मैच बनाए रखने की जरूरत है। पाकिस्तान का आत्मविश्वास अब काफी ऊंचा है और हम किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिए तैयार है।’

Related posts

हरियाणा विस अध्यक्ष ने किया छठ मैय्या को समर्पित लोक गीत का लोकार्पण…

Editor@Admin

EPFO Alert: आज ही अपने PF खाते से नॉमिनी का नाम जोड़ लें वरना 7 लाख रुपये का होगा नुकसान

Awaz Janadesh

जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पाबंदी-डॉ. मेजर विशाल शर्मा

Editor@Admin

Leave a Comment