Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

कुलपति डॉ. बलदेव कुमार बने केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के गवर्निंग बॉडी के सदस्य।…

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बलदेव कुमार को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद के गवर्निंग बॉडी के सदस्य नियुक्त किया गया है। सदस्य नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुलपति को बधाई दी। कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान परिषद देशभर में नवाचार, क्लिनिकल प्रैक्टिस और शोध के अंदर एक सर्वोच्च संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदिक शिक्षा को उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाना है। जिस तरह से नित नई बीमारियां मनुष्य को घेर रही हैं ऐसे में अनुसंधान वर्तमान समय में बहुत जरूरी हो गया है। परिषद द्वारा आयुर्वेद से जुड़े अनेक विषयों पर शोध कार्य किये जा रहे हैं। कोरोना महामारी में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा। देशवासी जीवन को लेकर आशंकित थे, ऐसे मुश्किल दौर में आयुर्वेद ने लोगों का विश्वास जीता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा को कैसे ओर अधिक लोगों के लिए मित्रतापूर्ण बनाया जाए और कोरोना जैसी अन्य भयावह बीमारियों पर कैसे काबू पाया जाए, इस योजना पर परिषद कार्य करेगी। ताकि आयुर्वेद के प्रति अभी जो लोगों में विश्वास बना है। उसे बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि शोध को लेकर ही आयुष विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड इनोवेशन लैब स्थापित की गई है। जिसमें मॉडर्न साइंस के चौदह और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के 14 विभागों पर शोध कार्य किया जा रहा है। जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम जल्द सामने आएंगे।

Related posts

एनएसआईसी ने किया नि:शुल्क कोर्सों का शुभारंभ …

Editor@Admin

हिमाचल में भी लंपी वायरस का कहर 2630 गौवंश की गई जान, खतरे में 35,147 पशुधन, गौ वंशों की आंखों में आंसू कुछ तो करो सरकार : अनिल शर्मा…

Editor@Admin

मेलों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त हमीरपुर ने की मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक

Editor@Admin

Leave a Comment