Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें धर्म एवं संस्कति स्वास्थ्य

मानव जीवन के लिए विज्ञान एक वरदान है, मानव जीवन की विविधता विज्ञान द्वारा ही समझी जा सकती है : महिपाल।…

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल विद्यार्थियों को मिल रहा है विज्ञान बस का लाभ।

कुरुक्षेत्र, 1 सितम्बर : सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग दिल्ली, हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा) के सौजन्य से हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का काम किया है। विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने विज्ञान बस का औचक निरीक्षण किया और बताया कि यह विज्ञान बस अनेकों सरकारी स्कूलों में जा चुकी है और हजारों विद्यार्थियों को विज्ञान बस का लाभ मिला। मोबाइल विज्ञान बस प्रतिदिन दिन में एक स्कूल में जाती है और कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थी ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के प्रयोग जैसे अम्ल क्षार को पहचाना, विस्थापन अभिक्रिया, स्थिर आवेश, विद्युत चुम्बक, दर्पण और माइक्रोस्कोप में कोशिका इत्यादि प्रयोग को करके देखते हैं। कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए भी विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाती है। जिसमें विद्यार्थी लौह आयशक, लेंस, दर्पण और रॉकेट लॉन्चिंग इत्यादि प्रयोग को करके देखते है। इस मौके पर कुसुम मलिक भी विज्ञान बस के औचक निरीक्षण में शामिल रही और बताया की जीवन ही विज्ञान है। जन्म से मृत्यु तक व्यक्ति विज्ञान ही सीखता है। विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। एन. जी. ओ. के प्रबंधक महिपाल शर्मा ने बताया कि मानव जीवन के लिए विज्ञान एक वरदान है। मानव
जीवन की विविधता विज्ञान द्वारा ही समझी जा सकती है। विज्ञान संचारक अमन कुमार, गुलशन चौरसिया, हनिश कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग किया और एस.पी.एस.टी.आई की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
विज्ञान वैन एवं टीम के सदस्य।

Related posts

वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहने वाले लोगों ने भी कभी नहीं देखा कि कुरुक्षेत्र कितना सुंदर है…

Editor@Admin

भाजपा जनता के लिए काम कर रही है जबकि कांग्रेस आराम कर रही है : ईरानी

Editor@Admin

प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन और मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग ने क़ानूनी सलाहकार राकेश गुप्ता के साथ मिलकर लीगल अवेयरनेस कैंप का किया आयोजन।

Editor@Admin

Leave a Comment