Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर डॉ. आशीष अनेजा को उन्नत भारत सेवाश्री हेल्थ रत्न अवार्ड से नवाजा।…

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

दिल्ली : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है कि हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, मेडिकल अफसर ,गैपियो सदस्य एवं आर एस डी आई मैम्बर, डॉ. आशीष अनेजा को चिकित्सा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान हेतु समाज सेवा में निरंतर प्रयासरत उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुए गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उन्नत भारत सेवा श्री हेल्थ रत्न अवार्ड-2022 से नवाजा गया है। यह सम्मान समारोह दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित सम्मेलन, जो कि माता मन्तारी देवी ट्रस्ट व उन्नत भारत सेवाश्री संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। अनेकों मेडिकल कैम्प का आयोजन , कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में संचारी और गैर संचारी रोग पर व्याख्यान, कैंप के दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण, इसके अलावा कॉविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता की। सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय चोपड़ा मुख्य संपादक पंजाब केसरी, वशिष्ठ अतिथि संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज, अध्यक्ष अखिल नाथ युवा विभाग, व संस्था के हरियाणा प्रभारी एवं षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक रहे। इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्या गिरि जी महाराज,पद्मश्री विजय चोपड़ा जी, पूर्व जस्टिस व संरक्षक कैलाश गंभीर, श्रीमती सुषमा नाथ महिला अध्यक्ष, प्रसिद्ध लेखिका डा. संजीव कुमारी , दिनेश कुमार व सुरेश जैन, विवेक मुनि जी महाराज, नरेश गोयल, संतोख सिंह चौधरी, श्री परमजीत सिंह चंडोक, श्रीमती रेखा गुप्ता का भी हार्दिक धन्यवाद किया इससे पहले भी डॉ. अनेजा को राष्ट्रीय सेवा सम्मान अवार्ड-2021, हिंद आईकॉनिक अवार्ड-2021, आईकॉनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड – 2022 जैसे सम्मानित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन…

Editor@Admin

प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन और मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग ने क़ानूनी सलाहकार राकेश गुप्ता के साथ मिलकर लीगल अवेयरनेस कैंप का किया आयोजन।

Editor@Admin

कनाडा से आए श्रद्धालुओं ने श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर में नवग्रह मंदिर के साथ शनि शिला पर किया तेलाभिषेक एवं पूजन…

Editor@Admin

Leave a Comment