रजनीश ठाकुर की रिपोर्ट
बिलासपुर जिले के झंडूता पुलिस थाना के तहत पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से बरामद हुई हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया है। महिला की पहचान चंद्रकांता (34) पत्नी अनिल कुमार गांव मुकड़ाना तहसील झंडूता के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने चंद्रकांता की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 3.33 ग्राम हेरोइन बरामद की। लिहाजा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने पुष्टि की है