हिमांशु कुशवाह,सासनी(हाथरस)
सासनी के एक गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।जिसमे एक पक्ष से एक युवक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद घायल युवक को गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया।
मंगलवार को जानकारी के अनुसार गांव लुटासान में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हो गई।जिसमे एक पक्ष से एक युवक शीलेंद्र पुत्र महेश चंद्र घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर घायल के परिजन। वहीं परिजनों को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। तभी परिजनों ने 112 पीआरवी को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर चिकित्सकों ने घायल का उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।