रजनीश ठाकुर की रिपोर्ट
वन विभाग, वनमंडल देहरा ने ड्रम प्लांटेशन का एक अनूठा अभियान शुरू किया है , जो हिमाचल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश मैं पहली मर्तबा हो रहा है । विभाग ने इस अभियान का नाम “ श्रमदान -सड़क के किनारे पौधारोपण अभियान रखा है , जो “आओ वेस्ट अपनाएं – धरा का बोझ घटाए” थीम पर आधारित है । दो दिवसीय इस पौधारोपण अभियान में पहले दिन प्रागपुर- देहरा- रानी ताल ( 50 km ) हाईवे को कवर किया जाएगा , जिसमें प्रदीप ठाकुर IFS , CCF हमीरपुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे । दूसरे दिन रानीताल – जवालामुखी – भडोलीं (50 Km) हाईवे पर ड्रम प्लांटेशन की जाएगी जिसमें DC कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल IAS जी मुख्यातिथि होंगे । Drums के साथ कोल्ड ड्रिंक / प्लास्टिक की बोतलें भी लगी होंगी जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल लगाए जाएंगे। इस अभियान में सड़क के किनारे हार श्रंगार, अमलतास, कैंथ, क़पूर, चम्पा जैसे आकर्षक और सुंदर पौधे रोपित किए जाएंगे । यह अभियान स्थानीय लोगों की मदद से , सामाजिक संस्थानों के अलावा स्कूल के अध्यापकों, छात्रों , निजी क्षेत्र मैं कार्यरत लोगों व सरकारी संस्थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से चलाया जाएगा । जो भी व्यक्ति इस अनूठी पौधरोपण अभियान में शामिल हैं वो अपनी पसंद के पौधे लगा सकते हैं और साथ में उनका नाम ड्रम में अंकित किया जाएगा । अच्छा कार्य करने पर मंडल स्तरीय वन महोत्सव में अवार्ड भी दिया जाएगा। साथ में विभाग द्वारा पौधरोपण करने वाले व्यक्ति को उनके वॉट्सऐप नंबर पर हर तीन महीने के बाद उनके द्वारा लगाए गए पौधों की फ़ोटो भेजी जाएगी ।
इस पौधारोपण अभियान से एक ओर जहाँ सुंदर आकर्षक पौधों से इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक बोतलों, टायर्स, ड्रम्स जैसी वेस्ट वस्तुओं का बेहतर तरीक़े से द्वारा उपयोग कर प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सकेगा ।