आवाज़ जनादेश/चौपाल
चौपाल उप मण्डल राजकीय प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में भाग शिमला अंचल चौपाल संच़ चंबी के अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें मुख्य अतिथि मोहन शर्मा और विशेष अतिथि प्रकाश शर्मा और संच उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ननहार के गणमान्य अध्यापक और सभी ग्राम समिति गण और अंचल कार्यकर्ता सुंदरी और ग्राम स्वराज योजना प्रमुख संजू ठाकुर और संच प्रमुख सुमन और सभी आचार्य दीदियों का इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा और सभी विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अभ्युद्यय यूथ क्लब प्रतियोगिता से बच्चों की रुचि बढ़ रही है और सभी समिति गण इस कार्यक्रम से बहुत ही प्रशंसनीय है और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्णता मंत्र के साथ समापन किया गया।