पिछले कल से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वाइरल हो रही है जिसमें एक प्रवासी व्यक्ति द्वारा स्थानीय व्यक्ति को गोली मारने की धमकी दी गयी थी।
इस बात से खफा स्थानीय समाज में पिछली रात से ही काफी आक्रोश था। मलोखर मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर खारसी चौकी का घेराव किया व देखते ही देखते आसपास की लगभग 10 पंचायतों से लोग इक्क्ठा हो गए व स्थिति नियंत्रण से बाहर जब हुई तो थाना बरमाणा से भी पुलिस आ गयी।
वहां से आए पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 506 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया व बिना पंजीकरण किराए के मकान में रखने के लिए मकान मालिकों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।
मलोखर से जो जनसमूह गया था उसमें जिला बिलासपुर के जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह जी, मलोखर की ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, व्यापार मंडल के समस्त दुकानदार ,आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।