बिलासपुर 25 अगस्त- हिमाचल प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्षों में व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है जिसके कारण प्रदेश के लोगों को घर द्वार पर ही सरकार की सभी योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। यह बात आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत बाड़ी मझेड़वा में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना 1100 व जनमंच योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने आज बाड़ी मझेड़वा पंचायत में 2 महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। पंचायत में नया पटवार खाना बनाने और पंचायत में पशु औषधालय के निर्माण के लिए जल्द सरकार से स्वीकृति दिलाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंचायत में प्रत्येक वर्ष में लगभग 200 घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पीने के पानी का नल लगाया गया है। इसके अतिरिक्त पंचायत में वर्षा शालिका का निर्माण के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत साढ़े 4 वर्षों में हिमाचल में 8 लाख 35 हजार घरों में स्वच्छ पीने के पानी का नल लगाया है जोकि अपने आप में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।