Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

कुरुक्षेत्र में विश्व वैष्णव सम्मेलन व 150 वां जन्मोत्सव बनेगा ऐतिहासिक व यादगार….

कुरुक्षेत्र में विश्व वैष्णव सम्मेलन व 150 वां जन्मोत्सव बनेगा ऐतिहासिक व यादगार : सुधा।

दैनिक आवाज जनादेश – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 25 होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।
26 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि।
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में।

कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का त्रिवर्ष व्यापी 150 वां जन्मोत्सव एवं विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन 24 से 26 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए सभी मिलकर कार्य कर रहे है। इस समारोह की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। अहम पहलू यह है कि विश्व वैष्णव सम्मेलन में 24 अगस्त को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और 26 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को ब्रह्मसरोवर पर श्री व्यास गौड़ीय मठ संस्थान के प्रांगण में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थेे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने 24 से 26 अगस्त तक गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का त्रिवर्ष व्यापी 150 वां जन्मोत्सव एवं विश्व वैष्णव सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की और सदस्यों की ड्यूटियां लगाई। विधायक ने श्री व्यास गौड़ीय मठ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौड़ीय मिशन की एक अति महत्वपूर्ण शाखा जिसे श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद द्वारा सन 1927 ई. में स्थापित किया था। कुरुक्षेत्र श्री वेदव्यास जो कि तपस्या स्थली एवं महाभारत महाकाव्य की रचना स्थली होने के कारण श्रीलप्रभुपाद ने मठ का नाम श्री व्यास गौड़ीय मठ रखा।
उन्होंने कहा कि सालों से मठ श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री राधा कृष्ण, महाभारत, एवं श्री चैतन्य महाप्रभु से संबंधित झांकियां यहां आकर्षण का केंद्र हैै। इस केंद्र में धर्मशाला, गौशाला, चिकित्सालय एवं महाप्रसाद वितरण नियमित समाज की सेवाएं होती रहती है। उन्होंने कहा कि इस मठ में इस साल यह कार्यक्रम में ऐतिहासिक एवं यादगार बनेगा इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भक्ति सुंदर सन्यासी, पी के दास, ऋषिकेश, मधु सुदन, सौरभ चौधरी व विजयंत आदि उपस्थित थे।

Related posts

श्री जयराम आश्रम दिल्ली में शुरू हुआ श्री बांके बिहारी जी एवं श्री खाटू श्याम जी मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम…

Editor@Admin

मुख्यमंत्री ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के चायल कोटी में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की…

Editor@Admin

सरकाघाट की श्वेता ने उत्तीर्ण की JRF की परीक्षा,देशभर मे झटका 130वां स्थान

Editor@Admin

Leave a Comment