बिलासपुर हिमाचल
दोकडू स्कूल की चार दीवारी निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार ::कांग्रेस नेता झंडुत्ता डॉ दिलीप धीमान
प्रदेश कांग्रेस एससी एसटी सेल के सदस्य डॉ दिलीप धीमान
एंकर :::: बिलासपुर जिले के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा
प्रदेश कांग्रेस एससी एसटी सेल के सदस्य डॉ दिलीप धीमान ने कहा है कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य वर्तमान विधायक की देन नहीं है क्योंकि इनका प्रोसेस काफी लंबे समय से चला था और उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और इसका श्रेय विधायक को नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र में सड़कों की इतनी खस्ता हालत हो गई है कि उन पर पैदल चलना भी कठिन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बनाई गई सड़कों ने इस बरसात के दौरान उखड़ कर फिर से नालों का रूप ले लिया है। उन्होंने रोहल पंचायत में स्थित दोकुडू स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि यह स्कूल विधायक की गृह पंचायत में है। स्कूल में चार महीने पहले 3.50 लाख रुपए से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया था जिसमें दरारें आ गई है। और वह ढहने के कगार पर है ।उन्होंने कहा कि यह दीवार आरसीसी की ना बनाकर पीसीसी की बनाई गई है जिस कारण इसकी दुर्दशा हुई है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी घपलेबाजी का संदेह व्यक्त किया है और कहा है कि इस मामले की जांच विजिलेंस से करवाई जाए। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई पर भी तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई पर भी काबू नहीं रख पाई है और गरीब आदमी का जीना कठिन हो गया है उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की कॉन्ट्रैक्ट पर भी लोगों को भर्ती नहीं किया जा रहा ट्रांसफर कर की चर्चा मल्टीटास्क वर्कर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस की भर्ती प्रक्रिया ही गलत है इस में शैक्षणिक योग्यता jma2 रखी गई है लेकिन अब इसके साथ एक्सपीरियंस भी मांगा जा रहा है उन्होंने बताया कि नया उम्मीदवार एक्सपीरियंस कहां से लाएगा उन्होंने aiims की स्वास्थ्य सुविधा पर भी सवाल खड़े किए है उन्होंने कहा कि वँहा पर ले जाए मरीजों को सही से इलाज नही मिल रहा है