जोगिंदर नगर जतिन लटावा
मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए उपमंडल जोगिंदरनगर के किशोर ने 40 हजार रुपये लुटा दिए पुलिस थाने में मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत भी पहुंची है शहर के निजी स्कूल के छात्र को पबजी गेम खेलना मंहगा साबित हुआ है और अब अभिभावक बेटे की इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। पुलिस थाने में सौंपी शिकायत के अनुसार किशोर जब पबजी गेम खेल रहा था तभी आमदनी के चक्कर में 40 हजार रुपये लुटा दिए
मामले की पुष्टि
थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है