Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन डाँ भागचंद ठाकुर पाचार्य राजकीय महाविद्यालय…

 

जोगिंदर नगर जतिन लटावा

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मुल्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान, वरोट, लपास और पाईवेट स्कूल मुल्थान के विध्यार्थीयौँ ने साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मनोरंजन किया । दूसरी तरफ कवडी तथा बालीवाल का भी आयोजन किया गया तथा वाकि बच्चे साँस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिता कल आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर डाँ भागचंद ठाकुर ने अपने सम्बोधन मेँ मेले और अजादी के75वेँ बर्ष के लिए मेला कमेटी के पृधान श्री कमलेश ठाकुर तथा इनकी पुरी टीम तथा लोगों को बधाई दी।और कहा मेले हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है जिसमें लोग बिभिन्न क्षेत्रों से आकर अपना मनोरंजन करते हैं और अपनी संस्कृति को सजोये रखते है।मुख्अतिथि ने अपनी तरफ से कुछ राशि भी मेले के सफल आयोजन के लिए बितरित की ।लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए देव गहरी से पा्थना भी की।

Related posts

3 दिन से लापता युवक का मिला शव, घर वालों का कहना कि 3 दिन से लापता था

Editor@Admin

विस अध्यक्ष ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, एमएलए हॉस्टल परिसर में ली सलामी…

Editor@Admin

बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

Editor@Admin

Leave a Comment