Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें भ्रष्टाचार व्यापार स्वास्थ्य

‘‘जोगेंद्रनगर में रोटरी कल्ब ने इक्को फ्रैंडली डोना पतलों को तैयार कर महिलाओं को दिलाया रोजगार…

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया‘‘-प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद क्षेत्र में और बढ़ी पारंपरिक डोना पतलों की मांग।

जोगेंद्रनगर जतिन लटावा

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में रोटरी कल्ब के इक्को फ्रैंडली डोना पतलों से महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो चुका है। आधुनिक तकनीक से तैयार हो रहे डोना पतल पर्यावरण सरंक्षण के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। शहर के नजदीकी भराडू पंचायत में रोटरी कल्ब के लघु उद्योग में तैयार हो रहे इन इक्को फ्रैंडली डोना पतलों को पारंपरिक टोर के पतों से तैयार किया गया है। गुजरात और अहमदाबाद से स्पोटिंग पेपर काा भी इस्तेमाल डोना पतलों में किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि आधुनिक मशीनरी से तैयार हो रहे यह डोना पतल लंबे अरसे तक खराब नहीं हो पाएगें। बेस्ट पतलों का इस्तेमाल जैविक खाद के इस्तेमाल में होगा। इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा। प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद रोटरी कल्ब के इस डोना पतलों की मांग भी बढ़ चुकी है। रोजाना आठ सौ से अधिक डोना पतल रोटरी के लघु उद्योग में महिलाएं तैयार कर रही हैं। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष राम लाल वालिया ने बताया कि इक्को फ्रैंडली तरीके से पतों से निर्मित इन डोना पतलों को तैयार किया गया है। इससे जहां पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए आयाम भी स्थापित होगें। बताया कि कई परिवारों को घर बैठे रोजगार दिलाने के लिए रोटरी कल्ब ऐसे लघु उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकसित करेगा।बाजार में नो प्रोफिट नो लोस से उपभोक्ताओं को मिलेगें इक्को फ्रैंडल डोना पतल।रोटरी कल्ब के अध्यक्ष रामलाल वालिया, सचिव एनआर बरवाल व मिडिया कोआॅर्डिनेटर अजय ठाकुर ने बताया कि रोटरी कल्ब के लघु उद्योग में तैयार हो रहे इक्को फ्रैंडली डोना पतल को बाजार में नो प्रोफिट नो लोस से उपभोक्ताओं को मिलेगें। डेढ रूपये प्रति डोना व तीन रूपये क्वाटर प्लेट व 6 रूपये की फुल प्लेट रोटरी के लघु उद्योग से मिलेगी। रविवार को भराडू में इक्को फ्रैंडली डोना पतल को लाॅच कर अध्यक्ष रामलाल वालिया ने बताया कि इससे पहले प्लास्टिक से निर्मित प्लेट व डोने इस्तेमाल के बाद नष्ट न होने के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद रोटरी कल्ब ने टोर के पतों से इक्को फ्रैंडली डुना पतल को बाजार में उतारकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है। बताया कि विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में रोटरी के इक्को फ्रैंडली डोना पतल की मांग बढ़ी है। रोजाना आठ सौ से अधिक डोना पतल तैयार किए जा रहे हैं।फोटो-जोगेंद्रनगर के भराडू में रोटरी कल्ब के लघु उद्योग में तैयार इक्को फ्रैंडली डोना पतल को लाॅंच करते रोटरी कल्ब के अध्यक्ष रामलाल वालिया साथ में रोटेरियन अजय ठाकुर व सचिव एनआर बरवाल साथ में डोना पतल तैयार करने वाली महिलाएं।

Related posts

प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन और मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग ने क़ानूनी सलाहकार राकेश गुप्ता के साथ मिलकर लीगल अवेयरनेस कैंप का किया आयोजन।

Editor@Admin

आवाज जनादेश न्यूज़ बुलेटिन 11/02/2022

Editor@Admin

अयोध्या से जबरदस्ती हिंदू परिवार के लोगों का पलायन करवाने की धमकी

Editor@Admin

Leave a Comment