Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
खबरें

फ्यूचर स्टार पब्लिक स्कूल गुम्मा” ने निकाली तिरंगा यात्रा…

आवाज़ जनादेश/ब्यूरो

जिला के उपमंडल कोटखाई के ग्राम पंचायत गुम्मा में पिछले 28 बर्षो से लगातार हजारों विद्यर्थियों को अभी तक शिक्षा प्रदान कर चुका फ्यूचर स्टार पब्लिक स्कूल गुम्मा ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने झंडा लहरा कर आज़ादी के “अमृत महोत्सव ” को मनाया तथा लोगो को तिरंगे की महत्व से अगवत कराया ।

इस मौके स्कूल के प्रबंधक निदेशक प्रदीप शर्मा ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है हम प्रयास करते है कि समाज के इस भविष्य को देश भक्ति के बारे ज्ञान होना चाहिए ताकि कल जब यह अपने पैरों पर खड़े होंगे तो समाज और देश के लिए एक अच्छे नागरिक के तौर पर कार्य कर सके।इस मौके स्कूल प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापको ने बच्चों को आजादी के बारे जानकरी दी तथा उन महानायको के बारे कहते हुए जिनके बलिदान से यह राष्ट्र आज़ादी की जंजीरों से मुक्त हो सका । स्कूल में उपस्तिथ सभी अभिभावकों, स्कूल प्रबन्धकों, एवं अध्यापकों सभी बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related posts

आधुनिक सुविधाओं से संपन्न भारत का एकमात्र प्रेरणा वृद्ध आश्रम कुरुक्षेत्र में फोटोग्राफरों ने विश्व फोटोग्राफर दिवस मनाया

Editor@Admin

शब्दों को सीधी तरफ से ही नहीं बल्कि कॉपी को उल्टा करके भी लिखने में माहिर है रंजीत

Editor@Admin

जल की शुद्धता बारे लोगों को जागरूक किया चौपाल: भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा चौपाल और जल जीवन मिशन शिमला की ओर से जल की शुद्धता के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सराह, लिगजार, खगना, बगाहर चौंकी, खादर, लालपानी, कैदी और नेरवा में लोगों को जल की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को शुद्ध पेयजल पीने, आस पास गंदगी ना करने की बात कही। साथ ही प्रदूषित पानी के सेवन से होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेयजल वाले स्थान के आस पास गदंगी न जमा होने दे। साथ ही खुले में शौच करने के बजाए शौचालय का प्रयोग और शौच के बाद साबून से हाथ धोने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 40% बीमारियां हमारे हाथों के माध्यम द्वारा होती हैं।…

Editor@Admin

Leave a Comment