वैदिक में राखी मेकिंग प्रतियोगिता
.शानन स्थित वैदिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बुधवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
प्रतियोगिता विद्यालय के 4 सदनों के बीच में हुई ।इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अध्यापकों ने राखी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया | प्रतियोगिता में विद्यालय के नेप्चून सदन की विद्यार्थी दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान ज्यूपीटर सदन के छात्र काव्य धीमान ने तृतीय स्थान मार्श सदन की छात्रा पारुल राणा ने प्राप्त किया ।प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर निदेशक मेघ सिंह ठाकुर ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी ।