राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा़ में सोमबार को अंडर 19 जिला स्तरीय छात्र खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विधायक प्रकाश राणा के कर कमलों द्वारा किया गया।
जोगिंदर नगर जतिन लटावा
इस छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में जिला भर से 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा उनके साथ 150 शारीरिक अध्यापक भी मौजूद रहे। इस दौरान कब्बड्डी, खो खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन, शतरंज, टैनिस, योगा और कुस्ती आठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिला उच्च निदेशक सुदेश ठाकुर ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, मुख्याध्यापको, स्थानीय व्यापार मण्डल आदि ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा मुख्यातिथि का मनोरंजन किया। | मुख्यातिथि ने खेल में भाग लेने आए विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय का रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को अपने ओर से 21,000 रु०/- प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राणा का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया गया तथा साथ ही उन्होंने विधायक के कर कमलों द्वारा जोगिन्द्र नगर जोन के खिलाड़ियों को श्रेष्ठ मार्च पास्ट प्रदर्शन पर ट्रॉफी प्रदान करवाई गई।