लोकेशन : जोगिंदरनगर
रिपोर्टर : जतिन लटावा
भारी बारिश के चलते मंडी-पठानकोट एनएच पर जोगिंदरनगर उपमंडल के गुम्मा के समीप लैंडस्लाइड होने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया गुम्मा के खानी नाला के पास पहाड़ी से सारा मलबा गिर कर सड़क में आ पहुंचा यहां रविवार तड़के मंडी से चंबा जा रही एचआरटीसी की चंबा डिपो की बस सड़क में आए मलबे में फंस गई। निगम के चालक की लापरवाही की वजह से बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं।
बाद में विभाग द्वारा जेसीबी मशीन ने भेज कर यातायात बहाल किया गया
बताते चलें कि इसी मार्ग पर कोटरोपी में पांच साल पहले भयानक त्रासदी आई थी, जिसमें दो बसें मलबे की चपेट में आ गई थीं व करीब 48 लोगों की मौत हो गई थी