Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

कोरोना काल में अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्यों ने किया शानदार कार्य : बिमला शर्मा

आवाज़ जनादेश/ब्यूरो
सतीश बंसल प्रधान बने अन्पूर्णा सेवा समिति के नये प्रधान संतोष भल्ला उपप्रधान, अशोक ग्रोवर महासचिव, बलवंत सिंह सहसचिव व अश्विनी सिंगला कोषाध्यक्ष को चुना गया

सोलन : अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन की आम सभा की बैठक रविवार को 92 वर्षीय वरिष्ठ सदस्य एवं संस्था की मुख्य सलाहकार श्रीमती बिमला शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक श्री विनोद गुप्ता व संरक्षक प्रो आरके पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसमें समिति के करीब अस्सी सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चुनाव किया।
रिटर्निंग आफिसरबप्यारे लाल गुप्ता व सहायक रिटर्निंग अफसर
आरपी राणा ने समिति के सभी पांच पदों के लिए विधिवत चुनाव करवाए। बैठक में सतीश बंसल को समिति का प्रधान, संतोष भल्ला को उपप्रधान, अशोक ग्रोवर को महासचिव, बलवंत सिंह को सहसचिव व अश्विनी सिंगला को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। बैठक में श्रीमती बिमला शर्मा शांतिपूर्वक एवं सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करने के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी और अपना आशीर्वाद देते हुए आशा जताई कि समिति के सभी सदस्य एकजुटता के साथ समाज सेवा के इस कार्य को पूरी निष्ठा, मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ाएंगे। श्रीमती ने पिछली कार्यसमिति के दो साल के कार्यकाल को सराह और कहा कि कोरोना काल में भी समिति के सदस्यों ने शानदार कार्य किया है।
समिति के संस्थापक सदस्य प्रो. आरके पठानिया ने सभी सदस्यों का इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए आभार जताया और कहा कि समिति की पुरानी कार्यसमिति का दो वर्ष का कार्यकाल 26 जुलाई 2022 को पूरा हो रहा है। इससे पूर्व संस्था के निवर्तमान प्रधान राजेश ठाकुर ने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा आम सभा में रखा और सभी सदस्यों का आभार जताया। अपने संबोधन के पश्चात श्री ठाकुर ने कार्यकारिणी को भंग कर नये चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया। इसके तुरंत बाद रिटर्निंग अफसर पीएल गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया सर्वसम्मति से चुनाव के उपरांत श्री गुप्ता ने सभी पांचो पदाधिकारियों को सेवा व समर्पण की शपथ दिलाई। अंत में नवनिर्वाचित प्रधान सतीश बंसल ने आम सभा को संबोधित करते हुए उन्हें चुने जाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार जताया और नयी टीम की ओर से संस्था के सेवा प्रकल्प के कार्य का विस्तार किये जाने का विश्वास दिलाया।

Related posts

15 सडक़ों के निर्माण और विशेष मुरम्मत पर खर्च किया जाएगा 25 करोड़ का बजट : सुधा

Editor@Admin

बल्क ड्रग पार्क ने हिमाचल को विश्व पटल पर ला खड़ा किया है : खन्ना

Editor@Admin

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 फरवरी तक कराएं ‘ई-केवाईसी’-एसडीएम

Editor@Admin

Leave a Comment