जिला चंबा के डलहौजी युवा नेता वीरेन्दर शर्मा ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है उन्होंने कहा नहीं बन पा रहा हिमाचली जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास, उन्होंने कहा कि हिमाचल मे आम आदमी पार्टी के पास न कोई संगठन है ओर न ही अनुशासन है , जिसके चलते हिमाचल मे आप का कोई आधार नहीं बन पा रहा है। जो लोग हिमाचल मे संगठन बनाने मे लगे हुए हैं वोह सब उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली से संबंधित हैं तथा सब गैर हिमाचली हैं जो राजनितिक संगठन नहीं बल्कि एक कम्पनी कि तरह काम कर रहे हैं ओर प्रदेश के लोगों को मजदूर समझकर उनसे काम करवा रहे हैं। दिल्ली ओर पंजाब पेटरन हिमाचल मे कभी लागु नहीं हों सकता। 9 वर्षो तक जितना काम मैंने पार्टी मे रहकर किया मुझे पार्टी कि विचारधारा राष्ट्र हित मे नहीं लगी ओर न ही इनकी कार्यशैली समझ आई जिसके चलते मैंने पार्टी से त्यागपत्र दिया।
बहरहाल आम आदमी पार्टी हिमाचली लोगों कि मानसिकता को नहीं समझ पा रही है।
next post