Awaz Jana Desh | awazjanadesh.in
अंतरार्ष्ट्रीय

बडी ख़बर- वीरेन्दर शर्मा ने आम आदमी पार्टी से दिया त्यागपत्र

जिला चंबा के डलहौजी युवा नेता वीरेन्दर शर्मा ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है उन्होंने कहा नहीं बन पा रहा हिमाचली जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास, उन्होंने कहा कि हिमाचल मे आम आदमी पार्टी के पास न कोई संगठन है ओर न ही अनुशासन है , जिसके चलते हिमाचल मे आप का कोई आधार नहीं बन पा रहा है। जो लोग हिमाचल मे संगठन बनाने मे लगे हुए हैं वोह सब उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली से संबंधित हैं तथा सब गैर हिमाचली हैं जो राजनितिक संगठन नहीं बल्कि एक कम्पनी कि तरह काम कर रहे हैं ओर प्रदेश के लोगों को मजदूर समझकर उनसे काम करवा रहे हैं। दिल्ली ओर पंजाब पेटरन हिमाचल मे कभी लागु नहीं हों सकता। 9 वर्षो तक जितना काम मैंने पार्टी मे रहकर किया मुझे पार्टी कि विचारधारा राष्ट्र हित मे नहीं लगी ओर न ही इनकी कार्यशैली समझ आई जिसके चलते मैंने पार्टी से त्यागपत्र दिया।
बहरहाल आम आदमी पार्टी हिमाचली लोगों कि मानसिकता को नहीं समझ पा रही है।

Related posts

पंचायत की महलाओं को दी स्वास्थय संबंधी जानकारी डॉक्टर हरीश शर्मा

Editor@Admin

मतदाता वोटर कार्ड संख्या को आधार कार्ड के साथ जोड़ें-एसडीएम

Editor@Admin

जोगिंदर नगर के शानन स्थित वैदिक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दीवाली को लेकर इंटर हाउस रंगोली, कार्ड मेकिंग दीया मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया…

Editor@Admin

Leave a Comment