आवाज़ जनादेश /ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मार्च 2022 में दसवीं की परीक्षा में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा! स्कूल के छात्र लविश चंदेल ने 97 प्रतिशत (गणित 100), वंशिका शर्मा 97 प्रतिशत, अभिनव 94%, साहिल 94%,( गणित 100), वंशिका 94%, प्रियांशु चंदेल 90%, स्नेहा 87%, ऋषभ 84%, कृतिक 82%, मन्नत 80%, श्रेया 80%, अश्विन 80%, श्रेया 80%, उज्जवल 80%, आर्यन 79%, अनीश 79%, नवनीत 78%, सलोनी 77% अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया! स्कूल के अन्य बच्चे भी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए! बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र भोटका तथा प्रबंधक सुरेश वर्मा ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और साथ ही साथ उन्होंने स्कूल के अभिभावकों को भी बधाई दी! इसके अलावा बच्चों की उपलब्धि का श्रेय स्कूल के मेहनती और निष्ठावान अध्यापकों को दीया!
previous post